मिनी ड्रेस में मोनालिसा
की अदाएं
भोजपुरी सिनेमा की क्वीन मोनालिसा ने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.
मोनालिसा ने मिनी ड्रेस में तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
खेलते-कूदते पोज करती मोनालिसा ने ब्लू कलर का रॉम्पर्स कैरी किया है.
इस शॉर्ट ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट ब्लू सनग्लासेज मैच किया है.
मोनालिसा ने दो ब्रेडेड पोनी भी बनाई है और साथ ही बिग लूप ईयररिंग्स पहने हैं.
समंदर किनारे मस्ती करती मोनालिसा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
बिग बॉस सीजन 10 से लोगों के बीच छा जाने वाली मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है.
मोनालिसा ने भोजपुरी के साथ साउथ में तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्में भी की हैं.