अंतरा बिस्वास के मोनालिसा बनने की कहानी 

By: Pooja Saha Pic Credit: monalisa facebook 23rd August 2021

मोनालिसा हिंदी, भोजपुरी, बंगाली, तेलुगू सिनेमा में काम कर चुकी हैं. आज उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है.

मोनालिसा ने टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में भी काम किया है. 

सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

मोनालिसा का असली नाम है अंतरा बिस्वास. लेकिन पर्दे पर वह मोनालिसा के नाम से जानी जाती हैं.

मोनालिसा का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था. उन्होंने कलकत्ता से ही अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की. 

16 साल की उम्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. शुरुआत में मोनालिसा एक रेस्टोरेंट में काम करती थीं. 

उन्होंने कुछ वक्त कोलकाता के कुछ होटलों में 'गेस्ट रिलेशन एग्जीक्यूटिव' का भी काम किया. 

उसके बाद वह उड़िया वीडियोज में दिखाई देने लगीं और कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया. 

मोनालिसा ने करियर की शुरुआत में लो बजट फिल्मों में काम किया, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी पहचान बनाई. 

हालांकि, मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में जबर्दस्त कामयाबी हासिल की. 

उन्होंने 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया. 

एक्ट्रेस मोनालिसा अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण चर्चाओं में रहती हैं. 

वह भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. 

उन्होंने भोजपुरी में कई फेमस गाने में भी काम किया है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

बिग बॉस में ही शोमेकर्स ने उनकी शादी उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से करवाई.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...