मोनालिसा इन दिनों अपने पति विक्रांत के साथ स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं.
Photo Credit: Monalisa Instagramएक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेय़र किया है, जिसमें वह बचपन की यादें ताजा करते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो में मोनालिसा पिंक फ्रॉक में बच्ची बनी नजर आ रही हैं.
स्टार प्लस शो स्मार्ट जोड़ी के लिए दोनों ने आउटफिट पहन रखी है.
वीडियो में स्कूल बॉय बने विक्रात भी किशोर कुमार के गाने पर थिरक रहे हैं.
मोनालिसा दो चोटी किए कैमरे को क्यूट पोज देती नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा अले ले ले...बचपन की यादें.
मोनालिसा के अवतार को देखकर फैंस उन्हें क्यूट कह रहे हैं..
बता दें कि स्मार्ट जोड़ी शो के दैरान लव बर्डस को बेस्ट वेडिंग कपल का खिताब भी मिल चुका है.