17th August 2021 By: Ayushi Tyagi Pic Credit: aslimonalisa Instagram

मोनालिसा की लव लाइफ 

मोनालिसा ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने पति विक्रांत को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया था.


इस पोस्ट के साथ उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. इनमें से एक फोटो में वह ब्लैक मोनोकिनी में नजर आईं थीं. 



मोनालिसा और विक्रांत राजपूत ने 17 जनवरी 2017 को बिग बॉस के घर के अंदर शादी की थी.




मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में हुई शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.





इन दोनों ने बिग बॉस के 10वें सीजन में शादी की थी. शो का हिस्सा बनने से पहले ही दोनों रिलेशनशिप में थे. 






मेकर्स ने विक्रांत को शो के दौरान ही मोनालिसा को शादी के लिए प्रपोज करने का आईडिया दिया था. 




विक्रांत ने कहा था, "मैं तुरंत मान गया था, क्योंकि मोना और मैंने हमारे रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया था.''





एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले पति संग कुछ फनी स्टेप्स करते हुए एक डांस वीडियो भी शेयर किया था. 







मोनालिसा और उनके पति के बीच शानदार केमिस्ट्री है. मोना दोनों के फोटो वीडियोज अक्सर शेयर करती रहती हैं.








मोनालिसा अपने सास-ससुर से भी काफी कनेक्टेड हैं. एक्ट्रेस ने अपने अनुभव भी शेयर किए थे.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें