'लॉलीपॉप लागेलू' पर मोनालिसा-शालीन का धमाकेदार डांस, फैंस बोले- आग लगा दी

27 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सीरियल 'बेकाबू' में हीरो और विलेन का रोल निभा रहे शालीन भनोट और मोनालिसा का एक जबरदस्त वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

मोनालिसा-शालीन का डांस

अपने शो के सेट्स पर मोनालिसा और शालीन ने धुआंदार डांस किया. दोनों फेमस भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर कमर मटका रहे हैं.

वायरल वीडियो में दोनों एक्टर्स अपने धमाकेदार डांस से आग लगा रहे हैं. दोनों की एनर्जी और मूव्स देखने लायक हैं.

शालीन और मोनालिसा के डांस को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में भी शो के क्रू मेंबर्स और स्टार्स जमकर हूटिंग कर रहे हैं.

इतना ही नहीं, बाद में शो के डायरेक्टर भी दोनों सितारों के कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो देख फैंस भी मस्त हो गए हैं. 

इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'मजा ही आ गया.' दूसरे ने लिखा, 'आग लगा दी गुरु.' 

कुछ फैंस शालीन की एनर्जी और पर्सनालिटी पर मर मिटे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'शालीन कितना मस्त बंदा है यार.'

कई यूजर्स का कहना ये भी है कि मोनालिसा और शालीन बेस्ट को-स्टार्स हैं. दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं.

असल जिंदगी में मस्ती-मजे और साथ डांस करने वाले शालीन और मोनालिसा शो 'बेकाबू' में दुश्मनों का रोल निभा रहे हैं.