25 February, 2022

मोनालिसा-विक्रांत मिलकर करेंगे बड़ा धमाका!


 मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ एक बार फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.

Pic credit: aslimonalisa

इस बार ये जोड़ी लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस के नए रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी.

Pic credit: aslimonalisa

यह शो 26 फरवरी से ऑन एयर हो रहा है. 

Pic credit: aslimonalisa

इस शो में  अभिनय, नृत्य, क्रिकेट, संगीत, कॉमेडी और कोरियोग्राफी जैसे विभिन्न क्षेत्रों की सेलिब्रिटी जोड़ियां एकसाथ नजर आएंगी.

Pic credit: aslimonalisa

विक्रांत सिंह राजपूत ने इस शो को लेकर कहा कि ये शो अपने आप में अलग है.

Pic credit: aslimonalisa

इस शो में 10 कपल्स शामिल हो रहे हैं, जिनमें आपको दिखाना होता है कि आप दूसरों से अलग कैसे हैं.

Pic credit: aslimonalisa

बता दें कि विक्रांत इन दिनों जीटीवी के शो 'अगर तुम ना होते' में भी नजर आ रहे हैं. 

Pic credit: aslimonalisa

साथ ही वह कई भोजपुरी फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More