आमिर की फिल्म के लिए कुर्बान की फिटनेस, पतली से मोटी हुई एक्ट्रेस, बोली- बहुत मुश्किल...

20 June 2025

Credit: Mona Singh

हिंदी टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस मोना सिंह फिल्म और वेब सीरीज में बढ़िया काम कर रही हैं. बहुत चुनिंदा रोल्स ये करना प्रिफर कर रही हैं. 

मोना का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

मोना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन का मोस्ट चैलेंजिंग रोल के बारे में बताया. और वो आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़ा है. 

दरअसल, मोना ने फिल्म में आमिर खान की मां 'गुरप्रीत कौर चड्ढा' का रोल अदा किया था. क्योंकि उन्हें 40 प्लस दिखना था, इसके लिए उन्हें बेली फैट बढ़ाना पड़ा. 

द इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में मोना सिंह ने कहा- हर रोल अपने साथ कुछ चैलेंजेज लेकर आता है. पर मेरे लिए सबसे मुश्किल था 'लाल सिंह चड्ढा' में अदा किया रोल.

उस एक रोल के लिए मुझे अपनी पूरी लाइफस्टाइल को बदलना पड़ा. पिक्चर के पहले हाफ में मुझे पतला-दुबला दिखाया गया. पर दूसरे हाफ में मुझे 40 प्लस औरत का रोल अदा करना था. 

फिर मुझे फिल्म के आखिर तक पतली-दुबली महिला की तरह दिखाना था तो मुझे वजन बढ़ाने के बाद फिर से उसे कम करना पड़ा, जिससे मैं रोल में नाजुक दिख सकूं. 

मेरे लिए वो बहुत चैलेंजिंग था, क्योंकि मैं शुरू से फिट रही हूं. पहले मैंने वजन बढ़ाया और फिर कम किया. तो वजन घटाना-बढ़ाना मेरा स्टेजेज में चलता रहा.