रोटी-दूध के नहीं थे पैसे, स्कूल की नहीं दे पाते थे फीस, PAK एक्ट्रेस को याद आए मुश्किल दिन, छलका दर्द

7 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल शेख ने अपने मुश्किल दिनों के बारे में एक इंटरव्यू में बात की है. एक्ट्रेस ने बताया उन्होंने और उनके भाई ने बचपन में काफी गरीबी देखी थी.

मोमल का छलका दर्द

मोमल ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 27 सालों में अपनी किस्मत को पलटते हुए देखा है. उस बीच उन्होंने और उनके भाई शहजाद से भारी आजजमाइशें झेलीं.

मोमल, पाकिस्तान के फेमस सीनियर एक्टर जावेद शेख की बेटी हैं. उन्होंने इशारा किया कि उनके पिता संग उनके रिश्ते खास नहीं थे. पिता की उनकी जिंदगी में वापसी एक्ट्रेस की शादी से 6 महीने पहले हुई थी.

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि दूध, ब्रेड और अंडे के लिए 100 रुपये उस जमाने में लगते थे, जो उनके पास नहीं होते थे. स्कूल की फीस न भरने की वजह से वो और उनका भाई बाहर खड़े रहते थे.

मोमल के मुताबिक, उनका पासपोर्ट भी नहीं हुआ करता था. उन्हें फरेरो रोशेर चॉकलेट पसंद थी, लेकिन उसे खरीदने के पैसे नहीं थी. दोस्त के घर जाकर मांगने से उन्हें शर्म आती थी.

एक्ट्रेस के मुताबिक, ये भी जिंदगी है. भले ही उन्होंने जिंदगी में मुश्किल दिन देखे हैं लेकिन अब चीजें काफी बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा भी होता है.

कई फैंस मोमल की बात सुनकर इमोशनल हो रहे हैं तो कुछ चॉकलेट और ट्रैवल की बात पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उनका स्ट्रगल अनन्या पांडे जैसा है.

मोमल शेख को 'ये जिंदगी है' और 'सिलसिले' जैसे शोज के लिए जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में भी काम किया था.