फोटो: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस सना खान बेबी के वेलकम के लिए तैयार हैं. जल्द ही वह मां बनेंगी और मदरहुड पीरियड एन्जॉय करती दिखेंगी.
सना को नहीं आ रही नींद
फैन्स को सना अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सभी अपडेट्स देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो के जरिए सना ने बताया कि वह प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्रायमेस्टर में ठीक तरह से सो नहीं पा रही हैं.
सना कहती हैं- मैं सो नहीं पा रही और अगर सोती हूं तो थकावट महसूस करती हूं.
"सोने में तकलीफ हो रही है. दिन में सोती हूं तो थकी हुई महसूस करती हूं, लेजी भी."
"मैं एक मैसेज और उन लेडीज को देना चाहती हूं जो प्रेग्नेंट हैं, वह यह कि रोज नमाज पढ़िए. मैं भी कोशिश करती हूं रोज पढ़ने की."
बता दें कि सना खान के पति अनस सईद सोऊदी अरेबिया में हैं. उमराह के लिए गए हुए हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में पति संग वीडियो कॉल की एक झलक अपने फैन्स को दिखाई थी.
सना खान और अनस का निकाह साल 2020 नवंबर में हुआ था. अक्टूबर 2020 में सना ने शोबिज को अलविदा कह दिया था.