सिंघम अगेन के सेट पर प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण, तस्वीरें देखकर सोच में पड़ गए फैन्स

17 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. सितंबर में कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा.

दीपिका कर रहीं शूटिंग

इस बीच दीपिका पादुकोण अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में लगी हैं. उन्हें डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग करते देखा गया.

फिल्म 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण, शक्ति शेट्टी नाम की पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रही हैं. रोहित शेट्टी के मुताबिक, शक्ति उनके कॉप यूनिवर्स की सबसे बेरहम अफसर हैं.

मुंबई में दीपिका पादुकोण को फिल्म के सेट पर स्पॉट किया गया. उन्हें पुलिस अफसर की यूनिफॉर्म पहने देखा जा सकता है.

दीपिका के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. 'स‍िंंघम अगेन' के सेट से आईं ये फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

फोटोज को एक्ट्रेस ने खाकी वर्दी के साथ काला चश्मा पहना है. उनकी कमर पर बंदूक लटक रही है. सेट पर वो एक्शन सीन की तैयारी करते भी दिख रही हैं.

दीपिका की तस्वीरें देख फैंस और यूजर्स कन्फ्यूज हो गए हैं. माना जा रहा था कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने जनवरी में ऐलान भी किया था कि वो सितंबर 2024 में मां बनेंगी.

लेकिन 'सिंघम अगेन' के सेट से सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस का बेबी बंप नहीं नजर आ रहा है. ऐसे में यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या दीपिका सही में प्रेग्नेंट हैं या नहीं.

फिल्म 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण एक साथ अजय देवगन भी नजर आएंगे. फिल्म में विलेन का रोल अर्जुन कपूर निभा रहे हैं.