TV पर हर दिन कई नए शोज लॉन्च होते हैं. इनमें से कुछ दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ते हैं. वहीं कुछ को TRP नहीं मिलती है. चलिए जानते हैं कि फ्लॉप शोज की लिस्ट में कौन-कौन सीरियल शामिल हैं.
फ्लॉप रहे टीवी ये शोज
स्टार प्लस का 'चाशनी' शो बड़े लेवल पर लॉन्च हुआ था. शो के लीड एक्टर्स अमनदीप सिद्धू और सई केतन राव थे. ये शो दो महीने भी नहीं चला और बंद हो गया.
कलर्स वाले जब 'मोलकी 2' लेकर आए, तो दर्शक इसे देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. अफसोस ये शो ढंग से डेढ़ महीने भी दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाया और इसे बंद करना पड़ा.
तनीषा मेहता और नमिक पॉल 'लग जा गले' भी 2023 के फ्लॉप शोज में से एक रहा. मई महीने में इस शो को भी ऑफ एयर कर दिया गया.
नकुल मेहता और दिशा परमार स्टारर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' को फैंस ने काफी पसंद किया था. पर कहानी आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स इसमें 20 साल का लीप ले आए, जिस वजह से इसे बंद करना पड़ा.
रभि चंदना और धीरज धूपर का 'शेरदिल-शेरगिल' भी सुपर फ्लॉप साबित हुआ. ये शो पिछले साल सितबंर में लॉन्च हुआ था. चार महीने बाद इस साल फरवरी में इसे ऑफ एयर कर दिया गया.
चर्चा है कि 'बेकाबू' और 'दुर्गा और चारू' जैसे शोज को भी टीआरपी नहीं मिल रही है, जिस वजह से जल्द ही इसे बंद किया जा सकता है.
इन शोज को ग्रैंड लेवल पर लॉन्च किया गया था. पर कहानी में दम ना होने की वजह से इन्हें बंद कर दिया गया.