25 July 2025
Photo: X/@ShraddhaxDaily
फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
Photo: X/@YRF
वहीं हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी 'सैयारा' की स्क्रीनिंग में देखा गया था. जिसमें वो फिल्म देखने के दौरान इमोशनल नजर आ रही थीं.
Photo: Instagram/@Shraddhakapoor
गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर ने 2010 में फिल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहचान मोहित सूरी की फिल्म आशिकी-2 से ही मिली.
Photo: Instagram/@Shraddhakapoor
श्रद्धा कपूर को फिल्म आशिकी-2 कैसे मिली को लेकर फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी ने किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने श्रद्धा से पहली मुलाकात को याद किया.
Photo: Instagram/@Shraddhakapoor
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर मोहित सूरी ने कहा, ' मुझे याद है, जब मैं श्रद्धा कपूर से मिला था. उस वक्त उनकी पहली फिल्म भी नहीं आई थी.'
Photo: X/@mohit11481
डायरेक्टर ने कहा, 'जब मैं उनसे मिलने गया तो उनके बाल में तेल थे और चश्मा पहन कर आईं थीं. वो मराठी में अपनी मां से बात कर रही थीं. वो फिल्म कभी बनी नहीं.'
Photo: X/@mohit11481
मोहित ने आगे बताया, 'श्रद्धा ने मुझे आशिकी के दौरान कॉल किया कि प्लीज मुझसे मिलिए. जब मैं उससे मिला तो वो बाल बना कर, अच्छे कपड़े, मेकअप करके मुझे मिलीं.'
Photo: X/@mohit11481
'मैंने उससे कहा अरे मैं तो आशिकी के लिए आरोही... वो मराठी, चश्मिश, बालों में तेल वाली लड़की ढूंढने आया था. ये कौन हैं? श्रद्धा ने कहा, वो मैं ही हूं.'
Photo: X/@mohit11481
बता दें कि फिल्म आशिकी-2 साल 2013 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में श्रद्धा के साथ आदित्य रॉय कपूर भी थे. इस फिल्म ने 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
Photo: X/@mohit11481