'सैयारा' के लिए अहान पांडे ने बदले तेवर, डायरेक्टर मोहित ने खोली पोल, बोले- वो छपरी...

31 July 2025

Photo: Instagram @ahaanpandayy

'सैयारा' का क्रेज लोगों के बीच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पिछले दो हफ्तों से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मोहित सूरी इस सक्सेस से बेहद खुश हैं.

अहान के लिए क्या बोले मोहित

Photo: IMDb/ Saiyaara

मोहित की फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा का काम फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अब डायरेक्टर ने अपनी फिल्म की सक्सेस पर खुलकर बात की है.

Photo: Instagram @aneetpadda_

मोहित ने अहान के काम की तारीफ करते हुए ये बताया है कि उन्होंने एक्टर के टैलेंट को पूरी तरह फिल्म में नहीं दिखाया. अहान के अंदर एक छपरी टिकटॉकर शामिल है जिसे उन्होंने फिल्म से दूर रखा.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

कोमल नाहटा संग बातचीत में मोहित ने बताया, 'शूटिंग के 30वें दिन अचानक अहान ने हमारी क्रिएटिव डायरेक्टर से कहा कि मैंने ऑडिशन के टाइम क्या किया था? मैंने ऐसा तो कुछ नहीं किया था.'

Photo: Instagram @ahaanpandayy

'मुझे बस यही कहा गया कि तुम इस रोल के लिए सही हो. अहान का एक दूसरा साइड भी है. जिस तरह से वो डांस करता हैै, वो एक गैलेरी मैन है जो किसी के लिए भी नाच सकता है.' 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

मोहित ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, 'आपने उसके वो वीडियोज नहीं देेखे हैं जो उसने अब हटा दिए हैं. ये लड़का टिकटॉकर है. फुल छपरी है. वो पूरा नाचने वाला, गेटी गैलेक्सी बॉय है जो बांद्रा में रहता है.'

Photo: Instagram @indiatoday

लाइमलाइट में आने से पहले अहान सोशल मीडिया पर टिकटॉक स्टाइल वीडियोज बनाते थे जिसमें वो शाहरुख, रणबीर की फिल्मों के डायलॉग्स की एक्टिंग करते थे. मोहित उन्हीं वीडियोज की बात कर रहे हैं.

Photo: Instagram @indiatoday

बात करें 'सैयारा' की, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में करीब 270 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. अब फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है.

Photo: Instagram @yrf