जिस दिन बने 'देवों के देव महादेव', उस दिन सिर से उठा पिता का साया, एक्टर का छलका दर्द

10  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन-बॉलीवुड एक्टर मोहित रैना इन दिनों अपनी सीरीज 'फ्रीलांसर' को लेकर चर्चा में हैं. वेब शो में उन्होंने अविनाश कामत का रोल अदा किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

मोहित रैना का छलका दर्द

मोहित को टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर Ranveer Allahbadia को दिए इंटरव्यू में शो से जुड़ी एक बड़ी बात शेयर की.

वो कहते हैं- मैंने ये कभी नहीं कहा कि मेरे पिता भगवान शिव में बहुत विश्वास रखते थे. इसलिए मुझे लगता है कि ये भूमिका मेरे पिता की ओर से तोहफे में मिली थी. 

'क्योंकि जिस दिन मुझे शो में भगवान शिव का रोल ऑफर हुआ, उस दिन मैंने अपने पिता को खो दिया. मुझे लगता है कि ये उनका दिया गिफ्ट था. ये सिर्फ एक संयोग नहीं हो सकता.'

'इसलिए मैं शो में अपना बेस्ट से बेस्ट देना चाहता था.' मोहित ने शो को अपना बेस्ट दिया और दर्शकों को भी भगवान शिव के रोल में काफी पसंद आए. इस शो के बाद वो घर-घर पॉपुलर हो गए थे.'

'देवों के देव महादेव' से घर-घर लोकप्रियता पाने के बाद मोहित ने 2008 में कॉमेडी फिल्म डॉन मुथु स्वामी से साउथ सिनेमा में कदम रखा.

इसके बाद उन्हें उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, शिद्दत और मिसेज सीरियल किलर जैसी मूवीज में देखा गया. टीवी और फिल्मों के अलावा अब वो वेब शो में भी एक्टिंग का जौहर दिखा रहे हैं.