16 मार्च 2023 17 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पापा बने 'महादेव' फेम मोहित रैना, घर में किया नन्हीं परी का स्वागत, पहली फोटो वायरल

पापा बने मोहित रैना

टीवी सीरियल देवों के देव महादेव के एक्टर मोहित रैना ने फैंस को खुशखबरी दी है. उनके घर नन्हीं परी का जन्म हुआ है. 

मोहित और उनकी पत्नी अदिति शर्मा पेरेंट्स बन गए हैं. अदिति ने बेटी को जन्म दिया है. ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर एक्टर ने दी.

मोहित रैना ने एक फोटो शेयर किय है, जिसमें उनकी बेटी ने उनकी और अदिति की उंगली को पकड़ा हुआ है. इस क्यूट फोटो ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.

मोहित ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'और फिर हम तीन हो गए. दुनिया में तुम्हारा स्वागत है बेबी गर्ल.'

मोहित और अदिति को बेटी के जन्म के लिए ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. फैंस बेबी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

एक फैन ने मोहित के पोस्ट पर कमेंट किया, 'बधाई हो भाई. बेटियां हमेशा दुआ होती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'बधाई हो. आपको खुशियां और स्वास्थ मिले.'

मोहित और अदिति की शादी साल 2020 में हुई थी. एक्टर ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर कर सभी को सरप्राइज कर दिया था.

बताया जाता है कि शादी से पहले मोहित और अदिति एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे. अब दोनों अपनी जिंदगी के नए फेज में एंट्री कर चुके हैं.

अदिति शर्मा और मोहित रैना को पेरेंट्स बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई!