वैनिटी वैन में सोया, 16-18 घंटे किया काम, एक्टर को याद आए बुरे दिन

1 Mar 2025

Credit: Mohit Malik

फिल्म 'आजाद' से डेब्यू करने वाले टीवी एक्टर मोहित मलिक ने यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में मोहित ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. 

मोहित ने सुनाई आपबीती

मोहित ने कहा- मुझे याद है जब मैंने स्टार्ट किया था, जब मैं कुछ बोल नहीं सकता था तो मैं 16-18 घंटे मुझसे काम करवाते थे. 

"मैं वैनिटी वैन में सोया हूं कितनी बार और सुबह उठकर 7 बजे की शूट पर मैंने शूट किया हुआ है. मेरा पैकअप रात में 3 बजे होता था."

"इतना लेट मैं घर क्यों जाऊंगा. सोचता था कि वैनिटी में ही सो जाता हूं. तो मैं सो जाता था. मुंबई में जब तक घर से वापस आओगे न, तब तक अगला दिन लग जाएगा."

"मुझे याद है कि हम फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे एक शो के लिए. रात में 2 बजे पैकअप हुआ था. सुबह 7 बजे कॉल टाइम है. मैंने कहा मैं घर नहीं जा रहा हूं."

"मैंने कहा कि मुझे यहीं बता दो कहां सोना है तो कह रहे हैं कि आप वैनिटी वैन में ही सो जाओ.तो मैं वहीं सो जाता था. तो ये सब भी देखा है."