शो के सेट पर एक्टर का हाल बेहाल, लंबे शूट के चलते हुई ये बीमारी 

29 सितंबर 2023

फोटो: @mohitmalik1113 / इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर मोहित मलिक इन दिनों टीवी शो 'बातें कुछ अनकही सी' में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि शो में काम करने का असर उसकी हेल्थ पर हो रहा है.

मोहित का हाल बेहाल

किसी भी टीवी शो में काम करना आसान नहीं होता. शूट की डिमांड के चलते आप लंबे समय तक सेट्स पर रहते हो. ऐसा ही कुछ मोहित के साथ हुआ, जिसका असर उनपर काफी खराब रहा.

अपने नए इंटरव्यू में मोहित मलिक ने बताया कि लगातार शूट करते हुए उनका ब्लड शुगर लेवल गिर गया था. ये नंबर 58 तक चला गया था, जो कि काफी कम है.

ब्लड शुगर का इतना गिर जाना hypoglycemia नाम की बीमारी की तरफ इशारा करता है. उन्होंने बताया कि दो दिनों तक उनका हाल बुरा था.

मोहित मलिक ने कहा, 'दो दिनों तक मेरा ब्लड शुगर सेट्स पर लो ही था. ये 58 तक गिर गया था, जो hypoglycemia की निशानी है. ये मेरी जिंदगी में मेरे साथ पहली बार हो रहा है.'

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं बेहद ज्यादा थकान, उलझन और बाकी चीजों का सामना कर रहा हूं. मैंने अपना ब्लड शुगर चेक करवाया था, तब मुझे पता चला कि ये 58 है.' 

इसके पीछे के कारण पर मोहित ने कहा, 'मुझे लगता है कि गणपति सीक्वेंस को शूट करने के लिए लंबे समय तक शूटिंग करने से मैं स्ट्रेस में आ गया.'

एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने Kalipayattu डांस और कुछ और चीजें भी बीते दिनों में शूट की हैं. इसके चलते वो अपनी डाइट पर ध्यान नहीं दे पाए और उनके साथ ये सब हुआ.