रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मोहिना आज भले ही शोबिज से दूर हैं, लेकिन वो फैंस के दिल में बसती हैं.
रीवा की राजकुमारी होने के बावजूद मोहिना ने अपनी अलग और खास पहचान बनाई. शोबिज में मोहिना ने अपना करियर डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 3 से शुरू किया था.
मोहिना इस शो में चौथी रनर-अप रहीं. मोहिना 'झलक दिखला जा' शो में भी नजर आ चुकी हैं. मोहिना को एक डांसर के तौर पर काफी प्यार मिला.
डांस में सक्सेस पाने के बाद मोहिना कुमारी ने एक्टिंग में कदम रखा. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से मिली.
रीवा की राजकुमारी मोहिना को एक डांसर, कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस के तौर पर बड़ी पहचान और कामयाबी मिली.
करियर के पीक पर मोहिना शादी के बंधन में बंध गईं. मोहिना ने 14 अक्टूबर 2019 को बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन सुयश रावत से शादी रचाई.
मोहिना के पति सुयश उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे हैं.
मोहिना और सुयश ने शादी के बाद अप्रैल 2022 में अपने पहले बेबी का वेलकम किया. मोहिना ने बेटे को जन्म दिया.
मोहिना ने शादी और मां बनने के बाद एक्टिंग और डांसिंग दोनों से दूरी बना ली है. शोबिज से दूर एक्ट्रेस पति और बच्चे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
लेकिन मोहिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो अक्सर अपनी तस्वीरें और डांसिंग वीडियो शेयर करके फैंस को ट्रीट देती हैं.
वैसे आप मोहिना को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं या नहीं?