रीवा की राजकुमारी ने गोद लिया दूसरा बच्चा? बेटी होने की गुडन्यूज छिपाने पर तोड़ी चुप्पी

12 APRIL 2024

Credit: Instagram

पूर्व टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह दूसरी बार एक बेटी की मां बनी हैं. पहले से उनका एक बेटा है. अब उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है.

दो बच्चों की मां हैं मोहिना

हिंदुस्ताइन टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मोहिना ने सेकंड प्रेग्नेंसी और फैमिली पर बात की. उनके मुताबिक वो हमेशा से एक बेटी और बेटा चाहती थीं.

31 मार्च को उनके घर में लक्ष्मी पधारी. मोहिना ने भगवान से बेटी देने की दुआ की थी. एक बेटा और बेटी के बाद अब वो सुकून में हैं.

मोहिना ने अभी बेटी के नाम पर फैसला नहीं किया है. उन्होंने बताया वो प्यार से बेटी को छोटी बाबू बुलाती हैं.

उन्होंने बताया दूसरी प्रेग्नेंसी में उन्होंने ज्यादा प्रेशर नहीं लिया. खुलकर खाया पीया और हर पल को एंजॉय किया.

 35 साल की मोहिना ने बताया क्यों उन्होंने सेकंड बच्चे की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर नहीं की है.

वो कहती हैं- मैं अभी अपनी दुनिया में खोई हूं. सोशल मीडिया के बारे में नहीं सोच रही हूं. लाइफ को जी रही हूं.

अगर लोगों को पता चलता है तो चले. मुझे ऐसा नहीं है कि लोगों को दिखाना है. मीडिया के लिए ऐसा करना है वैसा करना है.

मैं लाइफ को जीने में बहुत बिजी हूं. लोग कहते हैं तुम्हें बताना चाहिए वरना लोग सोचेंगे कि तुमने बच्चा गोद लिया है या सेरोगेट किया है.

मोहिना एक्टिंग वो छोड़ चुकी हैं. उन्हें रीवा की राजकुमारी भी कहा जाता है. उनकी शादी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत संग हुई है.