दूसरी बार मां बनेगी 'रीवा की राजकुमारी', फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शादी के बाद छोड़ी इंडस्ट्री 

13 MARCH 2024

Credit: Instagram

पूर्व टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने गुडन्यूज शेयर की है. जल्द उनके आंगन में फिर से किलकारी गूंजने वाली है.

मोहिना फिर बनेंगी मां

मोहिना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इंस्टा पर मोहिना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें वो डांस कर रही हैं.

मोहिना क्लासिकल डांस कर रही हैं. पिंक फ्रॉक सूट, मैचिंग पैंट और दुपट्टे में वो स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने ये गाना और डांस आने वाले बच्चे को डेडिकेट किया है.

वीडियो में सॉन्ग 'आओगे जब तुम' चल रहा है. वो लिखती हैं- पिछली प्रेग्नेंसी में जब मैं अयांश (बेटे) का इंतजार कर रही थी. तब मैं ये गाना सुनती थी.

पहले बच्चे के जन्म के बाद इस गाने के शब्दों ने अपनी अहमियत को दर्ज कराया. अयांश के आने से मेरी लाइफ और खूबसूरत हो गई.

मैं इन शब्दों को फिर से अपनी लाइफ के मोमेंट में चाहती हूं क्योंकि मैं अपनी जिंदगी में नई खुशी के आने का इंतजार कर रही हूं.

पोस्ट देखने के बाद फैंस ने मोहिना को फिर से प्रेग्नेंट होने की बधाई दी है. यूजर्स ने उनके डांस की भी तारीफ की है.

मोहिना ने 2019 में सुयश रावत संग शादी की थी. उनके पति उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे हैं.

मोहिना, रीवा की राजकुमारी के नाम से भी फेमस हैं. वो रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं.

मोहिना ने अपना करियर बतौर डांसर शुरू किया था. वो डांस इंडिया डांस 3 की चौथी रनरअप रहीं. इसके बाद झलक दिखला जा में दिखीं.

डांस की दुनिया में सक्सेस पाने के बाद मोहिना ने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा. उन्होंने प्यार तूने क्या किया, सिलसिला प्यार का, दिल दोस्ती डांस, गुमराह, फीयर फाइल्स जैसे शोज में काम किया.

लेकिन पहचान शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली. मोहिना फिल्म ABCD में डांस का रोल कर चुकी हैं. शादी के बाद उन्होंने शोबिज को अलविदा कह दिया है.