मोहनलाल पर बनाया गया सिक्स पैक-ऐब्स बनाने का प्रेशर? बोले- ये एक कल्चर है...

26 MAR 2025

Credit: Instagram

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने अपीयरेंस से भी एक अलग छाप छोड़ी है. 

मोहनलाल पर पड़ा दबाव

एक्टर कभी सिक्स पैक ऐब्स वाले हीरो या टफ फीजिक वाले हार्टथ्रोब बनने की रेस में नहीं रहे. उन्होंने अपने नैचुरल लुक्स से ही करोड़ों लोगों का दिल जीता है. 

मोहनलाल ने आजतक से बातचीत में बताया कि क्या कभी उनपर भी फिल्म मेकर्स ने सिक्स पैक ऐब्स बनाने का प्रेशर डाला?

मोहनलाल बोले- मुझ पर शुरुआत से ऐसे ही एक्सेप्ट किया गया. मुझपर कभी कोई ऐब्स बनाने का प्रेशर नहीं डाला गया. 

एक एक्टर के लिए सिक्स पैक ऐब्स जैसी कोई चीज नहीं होती है, अगर आप एक कॉमन मैन की फिल्म कर रहे हैं तो उसके लिए कोई ऐब्स की जरूरत नहीं होती. 

लेकिन हां आपको एक्टिंग के लिए अपनी बॉडी को फिट रखना जरूरी है. सिक्स पैक की जरूरत नहीं है. इससे बेहतर एक्टर नहीं हो जाएंगे. 

एक्टिंग एक बहुत अच्छा मेडिटेशन है, बहुत सुंदर एक रिलीजन है, कल्चर है. यही बेस है. एक एक्टर के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी है, ताकि वो फिट रहे बस.

मोहनलाल जल्द ही एल2: एमपुरन में नजर आने वाले हैं, इसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी.