डिलीवरी के 4 महीने बाद फिट हुईं एक्ट्रेस, लेसी ब्लैक बिकिनी में दिखीं सिजलिंग
मॉडल-एक्ट्रेस Lottie Tomlinson ने सोशल मीडिया पर अपने सिजलिंग अवतार से तहलका मचा दिया है.
चार महीने पहले ही Lottie Tomlinson ने एक बेटे को जन्म दिया है.
वहीं अब उन्होंने लेसी ब्लैक बिकिनी में फोटो शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
Lottie Tomlinson को देख कर यकीन करना मुश्किल है कि वो एक बच्चे की मां हैं.
उससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि इतने कम समय में उन्होंने पोस्ट-प्रेग्नेंसी वेट कम कर लिया है.
Lottie Tomlinson के फैंस उनकी फिटनेस से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
Lottie Tomlinson अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर फैंस के दिलों की क्वीन बन चुकी हैं.
मॉडल ने वो कर दिखाया, जो कई लोगों के लिए थोड़ा असंभव सा लगता है.
वैसे कौन-कौन Lottie Tomlinson को देख कर सरप्राइज हुआ है?