44 की उम्र में चौथी बार मां बनी मॉडल, पति ने बताया बेबी का क्या रखा नाम?

6 NOV 2023

Credit: Kourtney kardashian

गुड न्यूज आई है! कर्टनी कार्दशियन मां बन गई हैं. मॉडल के घर एक क्यूट से बेबी बॉय ने जन्म लिया है. 

मां बनीं कर्टनी

कर्टनी ने शनिवार को बेबी बॉय को जन्म दिया था. ये उनके दूसरे पति ट्रैविस बार्कर से पहला बच्चा है. 

इस गुडन्यूज को पति ने पब्लिकली शेयर किया और बताया कि उन्होंने अपने लिटल चैम्प का नाम रॉकी थर्टीन बार्कर रखा है. 

इसका खुलासा ट्रैविस ने एक पॉडकास्ट के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि इस वजह से वो अपनी म्यूजिकल टूर तक कैंसिल कर चुके थे. 

वो पत्नी कर्टनी की प्रेग्नेंसी के आखिरी हफ्ते से लेकर डिलीवरी तक का वक्त उनके साथ बिताना चाहते थे. 

ट्रैविस ने बताया कि दोनों बेहद हेल्दी है. हमारा बच्चा कर्टनी के बंप के अंदर ही पुश-अप कर रहा था, इससे बेहतर नाम उसके लिए क्या हो सकता था. 

कर्टनी 44 साल की हैं, वहीं ट्रेविस 47 साल के हैं. दोनों ने लगभग दो साल तक डेट करने के बाद 2022 में शादी रचाई थी. 

जून में कर्टनी ने एक कन्सर्ट के दौरान ट्रैविस को ये गुडन्यूज दी थी कि वो प्रेग्नेंट हैं. सिंगर ये सुन काफी इमोशनल हो गए थे. 

कर्टनी चौथी बार मां बनी हैं. उनके पहले पति स्कॉट डिसिक से तीन बच्चे हैं. दोनों का 2015 में तलाक हो गया था.