मेट गाला 2023 में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स तक का स्टाइल चर्चा में है. इवेंट में हर सेलेब्स एक यूनिक ड्रेस में नजर आया है.
मेट गाला 2023 में 25 साल के मॉडल Alton Mason ने भी एकदम अलग स्टाइल में एंट्री ली.
Alton इवेंट में दुल्हन बन कर पहुंचे थे. मेट गाला के लिए उन्होंने व्हाइट कलर का जंपसूट पहना था, जिस पर उन्होंने घूंघट लिया था.
मॉडल के इस स्टाइल ने सबका ध्यान खींचा और हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी.
एक यूजर ने मॉडल के लुक पर कमेंट करते हुए कहा, ये क्या है. दूसरे ने लिखा, अरे बाबा ये क्या देख लिया.
कई यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि फैशन के नाम पर कुछ भी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, बस यही देखना बाकी रह गया था.
इससे पहले Mason उस वक्त चर्चा में आए थे, जब Karl Lagerfeld ने उन्हें Chanel के Métier d’art शो के लिए कास्ट किया था.
जिसके बाद वो 108 वर्षों में फैशन ब्रांड के लिए एक शो में चलने वाले पहले अश्वेत पुरुष मॉडल बन गए.