'मुझे पापा मत कहना' सालों पहले मिथुन ने बेटों को दी वार्न‍िंग, वजह कर देगी हैरान

10 April 2024

Credit: Social Media

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती कई फिल्मों में दिख चुके हैं. हालांकि, उन्हें अपने पिता जैसा नाम और फेम कभी नहीं मिला. 

मिथुन के बारे में क्या बोला बेटा?

फिल्मों में भले ही नमाशी अपनी पहचान नहीं बना पाए, लेकिन असल जिंदगी में वो अपने पिता के लाडले बेटे हैं. नमाशी पिता के साथ दोस्तों जैसा बॉन्ड शेयर करते हैं.

फरवरी 2024 में जब मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक आया था, तो नमाशी काफी परेशान थे. अब उन्होंने पिता की हेल्थ और उनके साथ अपने रिश्ते पर बात की है.

Celebrania Studios संग इंटरव्यू में नमाशी ने कहा- वो जब बीमार थे, तो मैं बहुत चिंता में था. लेकिन फिर उन्होंने किसी बात पर मुझे डांट दिया तो मैं समझ गया कि वो ठीक हैं.

नमाशी ने ये भी बताया कि वो और उनके बाकी भाई बहन पिता को डैड कहकर नहीं बुलाते.

उन्होंने कहा- हम उन्हें डैड नहीं कहते हैं. मैं अपने पेरेंट्स के साथ काफी फ्री रहा हूं. हम उन्हें उनके नाम से ही बुलाते हैं.

हमारे बीच फ्रेंडली रिश्ता है. हम उन्हें मिथुन कहते हैं. हम चारों भाई-बहन के लिए ये हमेशा से ऐसा ही रहा है. हम सभी अच्छे दोस्त हैं.

नमाशी से जब पूछा गया कि पिता का नाम लेने की शुरुआत परिवार में कैसे हुई? इसपर उन्होंने कहा- इसकी शुरुआत डैड से ही हुई है. उन्होंने हमसे कहा- प्लीज मुझे पापा मत कहना. मुझे सिर्फ मिथुन कहो.

नमाशी ने ये भी बताया कि 9 साल की उम्र से पहले तक वो पिता के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए, क्योंकि जब उनका जन्म हुआ था तब मिथुन करियर के पीक पर थे और वो शूटिंग में बिजी रहते थे.