mithun

जब 25 साल छोटी सुष्मिता संग मिथुन ने दिया इंटीमेट सीन, लगा था ये आरोप

AT SVG latest 1

15 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

72456435 151696382707399 1007452506667367494 n

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती 16 जून को अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. मिथुन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें उनके फैंस जानते हैं. 

मिथुन-सुष्मिता का बोल्ड सीन

74914918 2380635982047801 8121702813625538572 n

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, आज मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन की फिल्म 'चिंगारी' से जुड़े किस्से पर बात करते हैं. 

mithun...

मिथुन और सुष्मिता स्टारर फिल्म 'चिंगारी' 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दोनों स्टार का एक इंटीमेट सीन था. 

sushmita

फिल्म 'चिंगारी' में मिथुन और सुष्मिता के ऊपर एक रेप सीन शूट हुआ था. कहा जाता है कि इस सीन के दौरान सुष्मिता ने मिथुन पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया. 

mithun

टेक फाइनल होने के बाद सुष्मिता वहां से चली गईं. एक्ट्रेस ने इस बात की शिकायत फिल्म की डायरेक्टर कल्पना लाजमी से भी की. 

345789851 2911807445622195 3345742806286434361 n

पर डायरेक्टर ने इसे उनकी गलतफहमी बताया. कुछ समय बाद जब ये बात हर जगह फैलने लगी, तो सुष्मिता को लगा कि उन्होंने गलत किया है. 

mithun 8

एक्ट्रेस ने उनके और मिथुन चक्रवर्ती के बीच पैदा हुई गलतफहमी को क्लीयर किया. इसके बाद चीजें वहीं खत्म हो गईं. 

mithun 11

मिथुन पिछले कई दशकों से अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. वो अब तक 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.