बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती 16 जून को अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. मिथुन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें उनके फैंस जानते हैं.
मिथुन-सुष्मिता का बोल्ड सीन
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, आज मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन की फिल्म 'चिंगारी' से जुड़े किस्से पर बात करते हैं.
मिथुन और सुष्मिता स्टारर फिल्म 'चिंगारी' 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दोनों स्टार का एक इंटीमेट सीन था.
फिल्म 'चिंगारी' में मिथुन और सुष्मिता के ऊपर एक रेप सीन शूट हुआ था. कहा जाता है कि इस सीन के दौरान सुष्मिता ने मिथुन पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया.
टेक फाइनल होने के बाद सुष्मिता वहां से चली गईं. एक्ट्रेस ने इस बात की शिकायत फिल्म की डायरेक्टर कल्पना लाजमी से भी की.
पर डायरेक्टर ने इसे उनकी गलतफहमी बताया. कुछ समय बाद जब ये बात हर जगह फैलने लगी, तो सुष्मिता को लगा कि उन्होंने गलत किया है.
एक्ट्रेस ने उनके और मिथुन चक्रवर्ती के बीच पैदा हुई गलतफहमी को क्लीयर किया. इसके बाद चीजें वहीं खत्म हो गईं.
मिथुन पिछले कई दशकों से अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. वो अब तक 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.