8 FEB 2024
Credit: Instagram
स्टारकिड्स के बेस्टी ओरी बीते कुछ वक्त में स्टार बन गए हैं. वो पैप्स के फेवरेट भी हैं. आए दिन उनकी पार्टी फोटोज वायरल होती हैं.
ओरी अपने फैशन सेंस, ट्रेंडी मोबाइल कवर, पाउट के लिए भी उतने ही फेमस हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी की इस लोकप्रियता पर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे निमाशी ने कमेंट किया है.
बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद भी स्ट्रगल कर रहे निमाशी को ओरी का फेम अनडिजर्विंग लगता है. वो अपने स्ट्रगल्स पर बात करते हैं.
बॉलीवुड ठिकाना संग बातचीत में नमाशी से पूछा गया क्यों दूसरे स्टाकिड्स की तरह पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक नहीं करते?
जवाब ने एक्टर ने कहा- मैंने 1 महीने तक ऐसा करने की कोशिश की थी. किराए पर कपड़े लिए, पोज किया. लेकिन इससे मुझे काम नहीं मिला.
इसलिए मैंने इसे बंद कर दिया. पिछले हफ्ते की स्टोरी बताता हूं. मैं सोहो हाउस (क्लब) में बैठा था. मेरे दोस्त ने पूछा- मैं क्या करता हूं.
मैंने उसे बताया एक्टर हूं और मिथुन चक्रवर्ती का बेटा हूं. वो इंप्रेस हो गया. फिर उसने मेरा सोशल मीडिया देखा और पूछा- क्या तुम ओरी के दोस्त हो?
ये सवाल सुन निमाशी चौंक जाते हैं. वो कहते हैं- इतनी मेहनत कर मैं हीरो बना, आराम नगर में तीन साल तक स्ट्रगल किया. इतने बड़े स्टार का बेटा हूं.
लेकिन एक शख्स है जो पाउट बनाता है और सेल्फी लेता है. उसे ज्यादा लोग जानते हैं. मुझे स्ट्रेस हो गया. शायद मुझे ज्यादा दिखने की जरूरत है.
मैं भी ओरी जैसा फेमस होना चाहता हूं. लेकिन सच कहूं तो अपने लिए इस तरह का फेम मुझे नहीं चाहिए.
निमाशी ने फिल्म बैड बॉय के एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन उनकी ये फिल्म नहीं चली. मूवी के कंटेंट को आउटडेटेड बताया गया.