मिथुन चक्रवर्ती की लाइफ में एक वक्त आया था जब वो करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे. तब उन्हें मजबूरी में बी-ग्रेड फिल्में करनी पड़ी थीं.
मिमोह ने किया पिता को सपोर्ट
सालों बाद मिथुन के बेटे मिमोह ने पिता के इस फैसले पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है उनके पापा ने ये सब अपने परिवार और ऊटी के होटल को बचाने के लिए किया था.
मेरे पिता ये सब पैसों के लिए कर रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं था उनके निर्माता को पैसों का नुकसान हो रहा हो. अगर वे फिल्म पर 70 लाख खर्च कर रहे थे तो बदले में 1 करोड़ वापस पा रहे थे.
तब वो दौर था कि 'मैं अपने बच्चों के लिए बचत करना चाहता हूं'. बल्कि वो आज भी डांस बांग्ला डांस, डांस इंडिया डांस करते हैं... वो जो कुछ भी करते हैं, हमारे लिए करते हैं.
मिमोह का कहना है उनके पिता ने अपने करियर में जो भी किया उन्हें उसपर गर्व है. वो कहते हैं- मेरी मां ने हमसे ज्यादा पिता का डाउनफॉल देखा है.
हम बच्चे थे. डैड सुपरस्टार थे. मां हमसे कहती थीं जब भी पिता की फिल्म फ्लॉप होती थी, वो डिप्रेशन में चले जाते थे. 1 दिन में वो 4 शिफ्ट करते थे.
मिमोह की बात करें तो उनका फिल्मी करियर खास नहीं चला. जिमी मूवी से उन्होंने करियर शुरू किया था. वो लूट, मैं मुलायम सिंह यादव, जोगिरा सारा रा रा रॉकी जैसी मूवी में दिखे हैं.
वहीं मिथुन के दो बेटे हैं, मिमोह और नमाशी. एक्टर की एक गोद ली हुई बेटी भी है. जिसका नाम दिशानी चक्रवर्ती है.