25 Jan 2024
फोटो- सोशल मीडिया
गुरुवार शाम हर किसी के लिए खास रही. इस दिन पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. सिनेमा जगत से मिथुन चक्रवर्ती, चिरंजीवी समेत कई नाम शामिल रहे.
इस साल पांच को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्म श्री सम्मान देने का ऐलान किया है.
मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण देने का ऐलान किया गया. वहीं, चिरंजीवी को पद्म विभूषण देने का ऐलान किया गया है.
हिंदी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकीं वैजयंती माला बाली को पद्म विभूषण देने का ऐलान किया गया है.
सिंगर ऊषा उत्थुप को पद्म भूषण देने का ऐलान हुआ. साउथ एक्टर-पॉलिटीशियन विजयकांत को पद्म भूषण का ऐलान हुआ.
बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'गेंदा फूल' के ओरिजनल कंपोजर रतन कहर को पद्म भूषण देने का ऐलान किया गया.
इंडियन डांसर पद्म सुब्रमण्यम को पद्म विभूषण, कंपोजर प्यारेलाल शर्मा को पद्म भूषण मिलने का ऐलान किया गया है.