मिथुन की बहू मदालसा ने पूल में दिखाईं अदाएं, लगीं सेंसुअस

8 November, 2022

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा वॉटर बेबी हैं. उन्होंने बिकिनी फोटोज शेयर की हैं.

मदालसा ने पूल में रिलैक्स करते हुए फोटोज शेयर की हैं.


मदालसा रेड बिकिनी में नजर आ रही हैं. जिसे उन्होंने ट्रांसपेरेंट श्रग संग पहना है.

पूल में जूस पीती हुई मदालसा पूरी तरह चिल मोड में हैं.

मदालसा ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी खूबसूरती की तारीफ हो रही है.

मदालसा सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस हैं. उनका किरदार ग्रे शेडेड है.

एक्ट्रेस जब भी स्क्रीन पर आती हैं अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करती हैं.

मदालसा इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं. उनके गॉर्जियस लुक्स वायरल रहते हैं.