अस्पताल में एडमिट मिथुन, भड़कीं बहू मदालसा बोलीं- झूठ है ये, कौन फैला रहा अफवाह

10 FEB 2024

Credit: instagram

खबर आई कि बॉलीवुड के दिग्गज स्टार मिथुन को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती किया गया था. 

अस्पताल में भर्ती मिथुन 

उनकी तबीयत खराब बताई जा रही थी, कहा गया कि उनके सीने में दर्द उठा और बेचैनी महसूस हुई. 

लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. मिथुन बिल्कुल ठीक हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बेटे मिमोह ने इसे कन्फर्म किया है.

वहीं टेली चक्कर से बातचीत में बहू मदालसा भी ने कहा कि ये एक गलतफहमी थी. वो ठीक हैं. 

मदालसा ने अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा उतारा है. एक्ट्रेस ने कहा- सीने में दर्द होने की खबर एकदम गलत है. 

वो बस एक रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. ये अफवाह कौन फैला रहा है. उनकी तबीयत एकदम ठीक है.

मिथुन भले ही 73 साल के हों, लेकिन बेहद एक्टिव रहते हैं. ऐसे में एक्टर के बारे में आई इस खबर ने फैंस के होश उड़ा दिए थे. 

कमेंट कर हर कोई उनकी अच्छी सेहत की दुआ मांग रहा है और कह रहा है कि- ऐसे किसी के बारे में गलत क्यों कहते हैं. डरा ही दिया था. 

मदालसा ससुर मिथुन के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि कैसे ससुर ने उन्हें करियर में आगे बढ़ने की सलाह दी थी.