27 May 2025
Credit: Instagram
मीता वशिष्ठ टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने कई शोज और मूवीज में दमदार रोल किए हैं.
अब उन्होंने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में 'सिद्धेश्वरी' फिल्म में अपने न्यूड सीन्स को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि 'फिल्म में जब मैंने न्यूड सीन दिए, तो लोगों ने बहुत कुछ कहा.
'पुरुषों के बजाए महिलाओं ने मेरे बारे में गलत-गलत कहा. कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि फेमिनिस्ट तुम्हें पसंद नहीं करतीं. क्योंकि मैंने सिद्धेश्वरी और कुमार शाहनी की फिल्मों में न्यूड सीन दिया था.'
'कुछ समय पहले ही मेरी मां ने सिद्धेश्वरी देखी और उन्हें बहुत पसंद आई. फिल्म में जिस तरह न्यूड सीन फिल्माए गए, वो उन्हें बहुत पसंद आया.'
'हालांकि, फिल्म के बाद मुझे सिर्फ और सिर्फ ताने ही मिले. यही नहीं, फिल्म के बाद इंडस्ट्री के लोग मेरे पीजी के बाहर बी-ग्रेड फिल्मों के ऑफर लेकर लाइन लगाकर खड़े होने लगे.'
'उन्हें लगा कि मैं ऐसी फिल्में करने के लिए तैयार हूं. मुझे याद है कि मैंने उनसे पूछा ये नारीवाद कौन हैं?'
'मैंने उन हाई सोसायटी के लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने कुमार शाहनी और मणि कौल को डिनर या लंच पर बुलाना बंद कर दिया है. अगर नहीं, तो सब मेरे पीछे क्यों पड़े हैं.'
'मैंने बस निर्देशकों पर भरोसा किया और फिल्में की.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कई बिग बजट मूवीज में उनके रोल भी काट दिए गए थे.