25 साल की Krystyna Pyszkova बनीं मिस वर्ल्ड 2024, खूबसूरती पर फैन्स रहते हैं फिदा

10 Mar 2024

फोटो- Krystyna

9 मार्च 2024 को मिस वर्ल्ड 2024 का ग्रैंड फिनाले मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित हुआ था. 28 साल बाद ये इंडिया में हुआ. 

Krystyna बनीं मिस वर्ल्ड 2024

71वां मिस वर्ल्ड का खिताब चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने जीता. उन्होंने क्राउन अपने नाम किया. 

इसी के साथ लेबनान की यास्मीन जेटून फर्स्ट रनरअप रहीं. क्रिस्टीना की अगर बात करें तो वो लॉ और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं. 

इसी के साथ क्रिस्टीना मॉडलिंग भी करती हैं. इनका खुद का फाउंडेशन है, जिसका नाम Krystyna Pyszko Foundation है.

तंजानिया में क्रिस्टीना ने एक इंग्लिश स्कूल खोला है, जिसके लिए उन्हें खुद पर गर्व भी है. इसमें गरीब बच्चे पढ़ाई करते हैं. क्रिस्टीना इसमें पढ़ाती हैं.

रियल लाइफ में क्रिस्टीना बेहद ही खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिस्टचीना अपनी खुशी जाहिर करती नजर आ रही हैं. 

क्रिस्टीना ने कहा, "इस मोमेंट का मैं कबसे इंताजर कर रही थी. मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं बहुत ग्रेटफुल हूं."