17 July 2025
Photo: Instagram @amit_aishgang, @bollyfusion_
साल 1999 में युक्ता मुखी भारत के लिए मिस वर्ल्ड का खिताब लेकर आई थीं. जिसके बाद वो हर तरफ पॉपुलर हुईं और फिल्मी दुनिया में भी बतौर एक्ट्रेस आ गईं.
Photo: Instagram @mookheyyuktae
मगर युक्ता की किस्मत फिल्मों में उतनी नहीं चल पाई जितनी उन्होंने उम्मीद की थी. उनका करीब 6 साल का फिल्मी करियर फ्लॉप साबित हुआ. साल 2002 में 'प्यासा' फिल्म से डेब्यू के बाद उन्हें सक्सेस नहीं मिल पाई.
Photo: Instagram @amit_aishgang
हालांकि युक्ता कई रीजनल फिल्मों में नजर आईं मगर वहां भी उन्हें सफलता मिली. अब फिल्मों में ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद युक्ता एक गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.
Photo: Instagram @rj_ranjit_world
हाल ही में युक्ता ने अपने बॉलीवुड में आने की पूरी जर्नी शेयर की है. उनका कहना है कि मिस वर्ल्ड के बाद उनका इंडस्ट्री में आना एक अचानक प्लान था. उन्हें फिल्मों का कोई आइडिया नहीं था. उन्हें सबकुछ सीखना पड़ा जिसमें काफी परेशानी आई.
Photo: Instagram @bollyfusion_
युक्ता ने बताया, 'मुझे फिल्मों का कोई एक्सपीरियंस नहीं था. एक्टिंग का थोड़ा बहुत सभी शौक रखते ही हैं. लेकिन इसमें करियर बनाने का मेरा मिस वर्ल्ड बनने तक कोई प्लान नहीं था.'
Photo: Instagram @bollyfusion_
'जब मुझे मौका मिला तो मुझे काफी ट्रेनिंग लेनी पड़ी. डांसिंग, डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग सीखनी पड़ी. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरे साथ सही तरह से बर्ताव नहीं हुआ.'
Photo: IMDb
'उन्हें ये यकीन नहीं हो रहा था कि मैंने इतनी कम उम्र में काफी कुछ हासिल कर लिया था. वो मुझे नीचे लाने की कोशिश करते थे.'
Photo: Instagram @thepageantglitzrld
युक्ता का कहना है कि सेट पर उनके काम को सही तरह से सराहा नहीं जाता था. वो जो भी करती थीं, उसपर लोग सवाल उठाते थे. जबकि युक्ता उस समय एक नई एक्टर थीं, तब भी उन्हें सपोर्ट नहीं किया गया.
Photo: Instagram @nippon__hidalgo
युक्ता ने आगे बताया कि उन्होंने लोगों की बातों को एक चैलेंज के रूप में लिया. मगर जब बात उनके आत्म सम्मान पर आई, तभी उन्होंने फिल्मों को छोड़ने का फैसला किया.
Photo: Instagram @rock_entertainment_postd
युक्ता आखिरी बार साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने एक गेस्ट रोल किया था.
Photo: IMDb
बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की, तो एक्ट्रेस का अपने पति प्रिंस तुली संग साल 2014 में तलाक हो चुका है. उन्होंने अपनी पति और ससुराल वालों पर घरेलु हिंसा का आरोप लगाया था.
Photo: Instagram @bollyfusion_