पाकिस्तान की ओर से मॉडल एरिका रॉबिन ने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था. ऐसा करने वाली वो पहली महिला बनीं.
72 सालों के इतिहास में अब से पहले कभी पाकिस्तान ने इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा नहीं लिया था. एरिका ने इतिहास रचा है.
एरिका इस बात से तो चर्चा में आई हीं, साथ ही अपने स्विमिंग कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहीं.
24 साल की एरिका भले ही प्रतियोगिता जीत नहीं पाईं, लेकिन उन्होंने टॉप 20 कंटेस्टेंट की लिस्ट में अपना नाम जरूर दर्ज कराया.
एरिका ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान बिकिनी की जगह बुर्किनी को चुना. उन्होंने अपने देश और परंपरा का लिहाज करते हुए ऐसा किया.
ये एक ढीला ढाला लंबा बुर्के जैसा हल्का आउटफिट था. हल्के पिंक कलर के इस आउटफिट में एरिका कॉन्फिडेंट्ली वॉक करती नजर आईं.
इस चॉइस के लिए एरिका की जहां तारीफ हो रही है, वहीं उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये बुर्का पहना है या स्विमिंग कॉस्ट्यूम? इतने बड़े मंच पर ऐसा करना क्या बाकी कंटेस्टेंट के लिहाज से जायज है?
वहीं कई लोग एरिका की हिम्मत की भी दाद दे रहे हैं कि इतने प्रेस्टीजियस स्टेज पर अपने शर्तों पर चलना बहुत बड़ी बात है.