402976407_1515417995667342_5760613593620709274_n

बुर्का या स्विमिंग कॉस्टयूम? पहली बार PAK मॉडल ने ली मिस यूनिवर्स में एंट्री, हुई खूब चर्चा

AT SVG latest 1

20 NOV 2023

Credit: @ericarobinson

image

पाकिस्तान की ओर से मॉडल एरिका रॉबिन ने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था. ऐसा करने वाली वो पहली महिला बनीं. 

मिस यूनिवर्स पेजेंट में पाक मॉडल

402877473_281110441028329_723994377588654031_n

72 सालों के इतिहास में अब से पहले कभी पाकिस्तान ने इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा नहीं लिया था. एरिका ने इतिहास रचा है. 

402310263_2647485185417188_8706431477375156521_n

एरिका इस बात से तो चर्चा में आई हीं, साथ ही अपने स्विमिंग कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहीं. 

402976407_1515417995667342_5760613593620709274_n

24 साल की एरिका भले ही प्रतियोगिता जीत नहीं पाईं, लेकिन उन्होंने टॉप 20 कंटेस्टेंट की लिस्ट में अपना नाम जरूर दर्ज कराया. 

image

एरिका ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान बिकिनी की जगह बुर्किनी को चुना. उन्होंने अपने देश और परंपरा का लिहाज करते हुए ऐसा किया. 

image

ये एक ढीला ढाला लंबा बुर्के जैसा हल्का आउटफिट था. हल्के पिंक कलर के इस आउटफिट में एरिका कॉन्फिडेंट्ली वॉक करती नजर आईं. 

image

इस चॉइस के लिए एरिका की जहां तारीफ हो रही है, वहीं उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. 

402619493_865475685048151_6763083681872071415_n

यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये बुर्का पहना है या स्विमिंग कॉस्ट्यूम? इतने बड़े मंच पर ऐसा करना क्या बाकी कंटेस्टेंट के लिहाज से जायज है?

image

वहीं कई लोग एरिका की हिम्मत की भी दाद दे रहे हैं कि इतने प्रेस्टीजियस स्टेज पर अपने शर्तों पर चलना बहुत बड़ी बात है.