4 May 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

मिनी ड्रेस में 'मिस यूनिवर्स' हरनाज, फैन्स ने पूछा- सलमान आपको कब लॉन्च कर रहे?

फिल्मों में कब आ रहीं हरनाज

हरनाज संधू हाल ही में अंबानी परिवार के इवेंट में स्पॉट हुईं. इस दौरान मिस यूनिवर्स ने शिमरी मिनी ड्रेस पहनी हुई थी. 

डीप नेक, सिल्वर हील्स के साथ हरनाज ने बालों को खुला रखा था.

न्यूड मेकअप किया था और किसी भी तरह की जूलरी नहीं पहनी हुई थी.

फैन्स को वैसे तो इनका लुक अच्छा लगा, पर क्योंकि ड्रेस नीचे से अमब्रेला कट में थी तो वह थोड़ी उन्हें अजीब लगी. 

पहले भी हरनाज अपने लुक और वेट की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ चुकी हैं.

इन्हें कई लोगों ने बॉडी शेम किया है. बढ़ते वजन को देखकर काफी बातें बनाई हैं.

इस बार यूजर्स ने मिस यूनिवर्स के फिल्मों में एंट्री करने को लेकर सवाल किया. 

फैन्स ने कहा कि सलमान सर, सबको लॉन्च करते हैं, आपको कब कर रहे हैं?

वैसे बता दें कि हरनाज, फिल्मों में आने का ट्राय तो कर रही हैं, पर अभी इनका लक चल नहीं रहा है.