साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वालीं हरनाज संधू फिल्मों में तो एक्टिव नहीं, पर कुछ इवेंट्स में जरूर नजर आ जाती हैं.
हाल ही में हरनाज एक फैशन शो के लिए रैंप वॉक करती नजर आईं.
इस दौरान हरनाज ने प्रिंटेड ब्लैक, ग्रे और ब्लू किनारी वाली साड़ी पहनी हुई थी.
पल्ले को कंधों पर से लेकर फ्रंट में बेल्ट से टक किया हुआ था, जिसपर मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट हुआ था.
ब्लू शिमरी ब्लाउज के साथ हरनाज ने इस साड़ी को कैरी किया हुआ था.
बालों में कर्ल्स, हैवी मेकअप, ईयररिंग्स और सिल्वर हाई हील्स में हरनाज नजर आईं.
बेहद ही कॉन्फिडेंटली हरनाज ने रैंप वॉक किया, पर कुछ लोग इन्हें ट्रोल करने लगे.
लोगों ने बॉडी शेम करते हुए कॉमेंट में लिखा- आप पतली नहीं हुईं. वजन, वहीं का वहीं है.
इसके अलावा कुछ लोगों ने हरनाज को डायट करने की सलाह दे डाली. बोले कि पतली हो जाओ वरना काम नहीं मिलेगा. पर हरनाज अपनी बॉडी में कॉन्फिडेंट फील कर रही थीं.