जल्द ही 71वें मिस यूनिवर्स 2023 का आगाज होने जा रहा है. लेकिन इस बार का ये ब्यूटी पेजेंट कुछ खास होने वाला है.
Credit: Instagram
क्योंकि इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो मिस यूनिवर्स के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है. इस बार दो ट्रांसवुमेन जो पार्टिसिपेट करने वाली हैं.
है ना अच्छी खबर! इस बार दुनिया के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट में Marina Machete और Rikkie Valerie Kolle बतौर कंटेंस्टेट हिस्सा लेने वाली हैं.
आइये आपको बताते हैं, ये दो हसीनाएं कौन हैं, जो इस साल मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर, इतिहास रचने वाली हैं.
रिक्की कोले ने हाल ही में 'मिस नीदरलैंड 2023' का खिताब अपने नाम किया है. वो एलजीबीटीक्यू अधिकार कार्यकर्ता हैं.
22 साल की रिक्की क्वीर समुदाय के लिए आवाज और रोल मॉडल' बनने की इच्छा रखती हैं. वो इस पेजेंट को जीत कर मिसाल कायम करना चाहती हैं.
मरीना मशेट की बात करें तो इन्होंने 28 साल की उम्र में Miss Portugal का खिताब अपने नाम किया था.
मरीना को ट्रांसजेंडर होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना किया है. उन्होंने कहा था- मेरा सौभाग्य है कि मेरे घरवालों ने हमेशा मेरे साथ दिया.
इन दोनों ट्रांसवुमन कंटेस्टेंट का मुकाबला भारत की श्वेता शारदा से होने वाला है. अब जीत किसकी होती है, ये देखना तो दिलचस्प होगा.