13 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
कचरे से बनी है हीरे की तरह चमकती ये ड्रेस, मिस यूनिवर्स इवेंट में छा गई मिस थाइलैंड
मिस यूनिवर्स 2023 की सभी पार्टीसिपेंट्स सामने हैं. इस बार मिस यूनिवर्स थाइलैंड 2022 ने भी इसमें हिस्सा लिया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
Anna Sueangam ने गुरुवार को शो में एक ऐसी ड्रेस पहनकर स्टेज पर रैंप वॉक किया, जिसे देख सभी हैरान रह गए.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ऐना ने कोल्ड ड्रिंक कैन खोलने वाले ढक्कन से बना गाउन पहना.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फ्रंट से हाई स्लिट गाउन बॉडी फिटेड और बैकलेस था. प्लंजिंग नेकलाइन वाले इस गाउन के किनारों पर सुरोस्की लगी थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इसके साथ ऐना ने कानों में डायमंड ईयररिंग्स पहने थे और सिल्वर ब्लॉक हाई हील्स से लुक को कम्प्लीट किया था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
गाउन में टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए ऐना ने स्टेज पर एंट्री मारी थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ऐना ने यह गाउन अपने पेरेंट्स को ट्रिब्यूट देते हुए पहना था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पार्टीसिपेंट के पिता पेशे से गार्बेज कलेक्टर हैं. वहीं, मां सड़कों पर झाड़ू लगाती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर ऐना को अपने इस गाउन के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सोर्स- इंस्टाग्राम
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...
'तारक मेहता' एक्टर ने देखी गरीबी, दुकान में कपड़े बेचने को हुआ था मजबूर, बोला- शर्मिंदगी...
पहले ही दिन Bigg Boss में हलचल, आपस में भिड़े घरवाले, कुनिका ने जमाया रौब-हीरोगिरी...
'24 साल के लड़के करते हैं प्रपोज', तलाकशुदा एक्ट्रेस की सलमान ने खोली पोल, बोलीं- बेटे की उम्र...