15 Jan 2023 Source - Instagram

बिकिनी श्रग पर छपा 'भारत', बनीं सोने की चिड़िया, मिस यूनिवर्स बनने से चूकीं दिविता 

दिविता राय की शानदार जर्नी

मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट के विनर का क्राउन आर. बॉनी गेब्रिएल को पहनाया जा चुका है.

हालांकि भारतीयों को उम्मीद थी कि देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय एक बार फिर देश का नाम रोशन करेंगी. 

लेकिन दिविता टॉप 5 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं, पर वो टॉप 16 का हिस्सा जरूर रहीं. 

दिविता भले ही पेजेंट अपने नाम ना कर पाई हों, लेकिन उन्होंने बेहद यादगार पल भारतवासियों के नाम कर दिए हैं. 

दिविता कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान सोने की चिड़िया बनी दिखाई दी थीं. 

दिविता का ये आउटफिट स्प्रिचुअल, पवित्रता और शांति का प्रतीक था. 

इसके बाद दिविता ने बिकिनी राउंड में एक ऐसे श्रग को पहना था, जिसपर भारत की छवि झलक रही थी. 

दिविता के श्रग पर नमस्ते का सिम्बल बना हुआ था, वहीं भारत की पहचान माने जाने वाले कई साइन मौजूद थे. 

दिविता ने मिस यूनिवर्स पेजेंट के दौरान लोगों में एजुकेशन के लिए जागरुकता फैलाने का काम भी किया.