15 Jan 2023 Source - Instagram Miss universe 

मिस यूएसए के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, टॉप 5 में भी नहीं पहुंच पाई दिविता राय

मिस यूएसए के सिर सजा ताज

2022 में हुए 71 वें मिस यूनिवर्स के विनर की घोषणा कर दी गई है. 

मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब यूएसए की आर बॉने गेब्रिएल को दिया गया. 

पूर्व मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने आर बॉने ग्रेब्रिएल को ताज पहनाया.

दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए आर बॉनी ग्रेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया. 

टॉप 3 कन्टेस्टेंट की इस लिस्ट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन, यूएस की आर बॉनी ग्रेब्रिएल और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज शामिल थीं.

भारत की दिविता राय टॉप 16 में तो पहुंच गईं, लेकिन टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. 

कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने सोने की चिड़िया बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.

वहीं बिकिनी राउंड में भारत के प्रतिबिंब को दर्शाता नमस्ते, दिल और हाथियों के छाप वाला केप पहना था. 

मिस यूनिवर्स आर. बॉनी गेब्रिएल को हमारी ओर से खूब सारी बधाई!