15 Jan, 2023
(PC: R'Bonney Gabriel Instagram)
मिस यूनिवर्स ग्रेब्रिएल ने पहना 46 करोड़ का ताज! जड़े हैं इतने हीरे और नीलम
मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल ने जीता है.
मिस यूनिवर्स आर बॉनी गेब्रिएल को भारत की हरनाज संधू ने ताज पहनाया.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिस यूनिवर्स 2022 का ताज काफी खास है.
मिस यूनिवर्स 2022 ग्रेब्रिएल को पहनाए गए ताज का नाम 'फोर्स फॉर गुड' रखा गया है.
इसे फेमस लग्जरी जूलरी डिजाइनर Mouawad ने डिजाइन किया है.
मिस यूनिवर्स 2022 ग्रेब्रिएल की ताज की कीमत करीब 46 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
मिस यूनिवर्स के ताज में हीरे और नीलम जड़े हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताज में कुल 993 स्टोन हैं. इसमें 110.83 कैरेट का नीलम और 48.24 कैरेट का डायमंड हैं.
बताया जा रहा है कि मिस यूनिवर्स ताज के ऊपर लगा रॉयल ब्लू कलर का नीलम 45.14 कैरेट का है.
ये भी देखें
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल