यूएस की आर बॉनी गेब्रिएल के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सज चुका है.
भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने गेब्रिएल को करोड़ों का क्राउन पहनाया.
गेब्रिएल ने वाकई इस ब्यूटी पेजेंट के जीतने के लिए कड़ी मेहनत की है.
गेब्रिएल मिस टेक्सास 2022 की विनर भी रह चुकी हैं. वह फिलिपिनो मूल की पहली अमेरिकन हैं जिन्होंने ये पेजेंट जीता था.
मिस टेक्सास की तरह गेब्रिएल ने इस ब्यूटी पेजेंट के लिए भी खुद ही अपनी ड्रेसेज तैयार की थी.
गेब्रिएल अपने परिवार के साथ जब अमेरिका आई थीं, तब बहुत अमीर नहीं थीं, लेकिन उनके पास एक टैलेंट था.
गेब्रिएल एक डिजाइनर हैं, और पुराने कपड़ों को नए ड्रेस में बदलना बखूबी जानती हैं.
गेब्रिएल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कई ऐसे वीडियो अपलोड किए हैं, जहां वो नई और सुंदर ड्रेस तैयार करती दिख रही हैं.
मिस टेक्सास के लिए जो ड्रेस गेब्रिएल ने पहनी थी वो पुराने कोट को काटकर बनाई थी.
गेब्रिएल ने मिस यूनिवर्स पेजेंट के लिए पहनी इस ड्रेस को भी खुद तैयार किया था.