भारत की 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 बन चुकी हैं.
Video credit: Miss Universe Instagramमिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने हरनाज को हीरे का खूबसूरत ताज पहनाया.
Pic credit: APहरनाज संधू ने अब तक का सबसे महंगा ताज पहना है. इसकी कीमत करोड़ों में है.
Pic credit: APइस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी 37 करोड़ रुपये से अधिक है.
मिस यूनिवर्स के ताज को 18 कैरेट गोल्ड और 1770 डायमंड्स से तैयार किया गया है.
ताज के सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन से तैयार किया गया है.
मिस यूनिवर्स जीतने वालों को न्यूयॉर्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल रहने को मिलता है.
अपार्टमेंट में मिस यूनिवर्स को ग्रॉसरी, ट्रांसपोर्ट समेत सभी तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.
मिस यूनिवर्स को असिस्टेंट्स और मेकअप आर्टिस्ट्स की एक टीम भी दी जाती है.
मिस यूनिवर्स जीतने पर एक साल तक मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, शूज, कपड़े, जूलरी, स्किनकेयर मुहैया कराई जाती है.
इसके अलावा, एक्सक्लूसिव इवेंट्स, पार्टीज, प्रीमियम समेत होटल में रहने-खाने का पूरा खर्च भी दिया जाता है.