14 December 2021

मिस यूनिवर्स के ताज की कीमत करोड़ों में! 

Pic Credit: AP

भारत की 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू मिस यून‍िवर्स 2021 बन चुकी हैं. 

Video credit: Miss Universe Instagram

मिस यून‍िवर्स 2020 एंड्र‍िया मेजा ने हरनाज को हीरे का खूबसूरत ताज पहनाया. 

Pic credit: AP

हरनाज संधू ने अब तक का सबसे महंगा ताज पहना है. इसकी कीमत करोड़ों में है. 

Pic credit: AP

इस ताज की कीमत 5 मिल‍ियन यूएस डॉलर्स  यानी 37 करोड़ रुपये से अध‍िक है. 

Pic credit: AP

मिस यूनिवर्स के ताज को 18 कैरेट गोल्ड और 1770 डायमंड्स से तैयार किया गया है. 

Pic credit: AP

ताज के सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन से तैयार किया गया है. 

Pic credit: AP

मिस यून‍िवर्स जीतने वालों को न्यूयॉर्क स्थ‍ित मिस यून‍िवर्स अपार्टमेंट में एक साल रहने को मिलता है. 

Pic credit: AP

अपार्टमेंट में मिस यून‍िवर्स को ग्रॉसरी, ट्रांसपोर्ट  समेत सभी तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. 

Pic credit: AP

मिस यून‍िवर्स को अस‍िस्टेंट्स और मेकअप आर्ट‍िस्ट्स की एक टीम भी दी जाती है. 

Pic credit: AP

मिस यूनिवर्स जीतने पर एक साल तक मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, शूज, कपड़े, जूलरी, स्क‍िनकेयर मुहैया कराई जाती है. 

Pic credit: AP

इसके अलावा, एक्सक्लूस‍िव इवेंट्स, पार्टीज, प्रीमियम समेत  होटल में रहने-खाने का पूरा खर्च भी दिया जाता है. 

Pic credit: AP
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More