CD कांड से बर्बाद हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस, अब कहां हैं?
भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं, जिन्हें कम उम्र में बड़ी पहचान मिली है. अनारा गुप्ता भी इन्हीं एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
अनारा गुप्ता ने महज 15 साल की उम्र में मिस जम्मू का खिताब जीत कर बता दिया था कि वो एक्टिंग की दुनिया में काफी आगे जाने वाली हैं.
29 अगस्त 1986 को जम्मू में जन्मीं अनारा ने मिस जम्मू का खिताब जीतने के बाद मुंबई की ओर रुख किया. अनारा की पहली फिल्म मिस अनारा थी.
हांलाकि, एक्ट्रेस की पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई और इसके बाद उनका नाम सेक्स सीडी कांड के साथ जुड़ गया.
सेक्स सीडी मामले में अनारा गुप्ता ने खुद को बेकसूर बताया. केस की जांच शुरु हुई और एक्ट्रेस के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.
सबूत ना मिलने के कारण केस तो बंद हो गया, लेकिन इसका एक्ट्रेस की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा.
सेक्स सीडी कांड के बाद अनारा को समाज की काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी. इस केस ने अनारा को पूरी तरह हिला कर दिया था.
बुरे हालातों में अनारा ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से खड़े होकर काम करने का फैसला किया.
आज अनारा गुप्ता भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं.