21th September 2022 Source - Instagram

CD कांड से बर्बाद हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस, अब कहां हैं?

भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं, जिन्हें कम उम्र में बड़ी पहचान मिली है. अनारा गुप्ता भी इन्हीं एक्ट्रेसेज में से एक हैं.

Source - Instagram

अनारा गुप्ता ने महज 15 साल की उम्र में मिस जम्मू का खिताब जीत कर बता दिया था कि वो एक्टिंग की दुनिया में काफी आगे जाने वाली हैं. 

Source - Instagram

29 अगस्त 1986 को जम्मू में जन्मीं अनारा ने मिस जम्मू का खिताब जीतने के बाद मुंबई की ओर रुख किया. अनारा की पहली फिल्म मिस अनारा थी.

Source - Instagram

 हांलाकि, एक्ट्रेस की पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई और इसके बाद उनका नाम सेक्स सीडी कांड के साथ जुड़ गया. 

Source - Instagram

सेक्स सीडी मामले में अनारा गुप्ता ने खुद को बेकसूर बताया. केस की जांच शुरु हुई और एक्ट्रेस के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. 

Source - Instagram

सबूत ना मिलने के कारण केस तो बंद हो गया, लेकिन इसका एक्ट्रेस की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा. 

Source - Instagram

सेक्स सीडी कांड के बाद अनारा को समाज की काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी. इस केस ने अनारा को पूरी तरह हिला कर दिया था. 

Source - Instagram

बुरे हालातों में अनारा ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से खड़े होकर काम करने का फैसला किया. 

Source - Instagram

 आज अनारा गुप्ता भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. 

Source - Instagram