Source: Instagram
19 Feb 2023
रिवीलिंग ड्रेस-हैवी मेकअप पर ट्रोल हुईं 'मिस इंडिया' मान्या, उड़ा मजाक, लोग बोले- कितना बदल गई
क्यों ट्रोल हुईं मान्या सिंह?
मान्या सिंह साल 2020 में 'फेमिना मिस इंडिया रनरअप' बनकर कई लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन गई थीं.
मिस इंडिया रनरअप का खिताब जीतने के बाद मान्या सिंह बिग बॉस में 16 में नजर आईं.
लेकिन रियलिटी शो बिग बॉस में मान्या कुछ कमाल नहीं कर पाईं. अब मान्या को हाल ही में स्पॉट किया गया.
पैपराजी संग बातचीत में मान्या बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन की तारीफ करती दिखीं.
लेकिन मिस इंडिया मान्या अपनी रिवीलिंग ड्रेस और हैवी मेकअप पर ट्रोल हो रही हैं.
(Video Credit- Viral Bhayani)
मान्या ने डीप नेक रिवीलिंग शॉर्ट ड्रेस पहनी है. रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर लोग मान्या को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
ड्रेस के अलावा मान्या अपने हैवी मेकअप पर भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. मान्या के वायरल वीडियो पर लोग उनके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं.
एक यूजर ने मान्या का मजाक उड़ाते हुए लिखा- हाथ-पैर और गर्दन पर भी मेकअप कर लिया क्या?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ढंग के कपड़े तो पहन लेती. एक और यूजर ने लिखा- ये कितना बदल गई है.
Video Credit: Instant Bollywood