मिस बुमबुम स्टार और प्लेबॉय मैगजीन की मॉडल सुज़ी कोर्टेज़ को उनके घर से बाहर निकाल दिया गया है.
इसकी वजह जानकर आप भी बेहद हैरान हो जाएंगे.
दरअसल सुज़ी को उनकी हॉटनेस की वजह से घर से बाहर कर दिया गया.
सुज़ी कहती हैं कि उन्होंने जनवरी 2022 में एक हाउसिंग वेबसाइट के जरिए मकान किराए पर लिया था.
मकान मालिक ने मिलने के बाद उसे घर से बाहर निकलने का फरमान सुना दिया.
सूज़ी ने कहा- यहां आने के दूसरे दिन से ही मुझे अपने जिम के कपड़ों के बारे में शिकायतें मिलने लगी थी.
मेरे इन कपड़ो को लेकर कई तरह की बातें कही गईं.
इसके बाद मेरे सामान को गार्बेज बैग में डाल कर बाहर फेंक दिया गया.