1 SEPT
Credit: Social Media
'मिर्जापुर' ओटीटी वर्ल्ड की एक बहुत पॉपुलर सीरीज है. मिर्जापुर 2-3 में एक्ट्रेस नेहा सरगम ने सलोनी भाभी का रोल प्ले किया था.
नेहा को सीरीज से एक्ट्रेस के तौर पर खास पहचान मिली. मिर्जापुर-3 में उनके कई इंटीमेट सीन्स भी देखने को मिले. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि मिर्जापुर में उनके रोल पर उनके पेरेंट्स का क्या रिएक्शन था.
डिजिटल कमेंट्री के पॉडकास्ट में नेहा ने बताया कि जब उन्होंने मिर्जापुर 2 साइन की थी तब वो मिर्जापुर 1 देख चुकी थीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने अपने पेरेंट्स को मिर्जापुर 2 में रोल मिलने के बारे में बताया था, तब उन्होंने कहा था कि बेटा क्लीन रोल ही करना.
नेहा ने ये भी बताया कि सीरीज साइन करते वक्त उन्होंने अपने डायरेक्टर से कहा था- सर एक रिक्वेस्ट है. मेरे मम्मी-पापा ने बोला है बेटा स्वच्छ काम करना. ये सुनकर वो हंसने लगे थे.
नेहा ने कहा कि मां-बाप से मिली सलाह के बाद उन्होंने स्वच्छ रोल करने का ही फैसला किया था.
लेकिन जब उन्हें पता चला कि मिर्जापुर 3 में उन्हें इंटीमेट सीन्स देने हैं तो वो 'कोमा' जैसी सिचुएशन में चली गई थीं. वो काफी नर्वस फील कर रही थीं.
बता दें कि सीरीज के तीसरे सीजन में नेहा सरगम ने विजय वर्मा संग इंटीमेट सीन्स दिए थे. सीरीज के तीसरे पार्ट को काफी मिक्स्ड रिएक्शन मिला है.