4 May 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'मिर्जापुर' एक्ट्रेस को एक साल तक नहीं मिला काम, बैठीं खाली, बयां किया दर्द 

 एक्ट्रेस का छलका दर्द

कई बार एक्टर-एक्ट्रेस किसी फिल्म या सीरीज से पॉपुलर हो जाते हैं, पर उसके बाद उन्हें काफी समय तक खाली बैठना पड़ता है. मिर्जापुर 2 फेम ईशा तलवार भी इन्हीं में से एक हैं. 

2020 में ईशा ने पंकज त्रिपाठी स्टारर सीरीज में माधुरी यादव का रोल अदा किया था. इस रोल में उनकी खूब वाहवाही हुई थी. 

ऐसा लगा कि इस वेब शो के बाद एक्ट्रेस के पास शोज की लाइन लग जाएगी. पर ऐसा नहीं हुआ. मिर्जापुर के बाद उन्हें एक साल तक खाली बैठना पड़ा. 

Indianexpress.com के साथ बातचीत में ईशा ने उस मुश्किल वक्त का जिक्र किया है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं मिर्जापुर के बाद एक साल तक घर पर बैठी रही. जब तक कि मुझे सास, बहू और फ्लेमिंगो नहीं मिला.'

'मिर्जापुर 2 पाने में मुझे दस लगे. इसके बाद फिर मुझे एक साल तक काम की तलाश करनी पड़ी. आपको सब्र रखना होता है. मैंने नवंबर से काम नहीं किया.'

ईशा कहती हैं, अब उन्हें अपने नए शो सास बहू और फ्लामिंगो के रिलीज होने का इंतजार है.

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में मलायलम फिल्म Thattathin Marayathu से की थी. साउथ मूवीज के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. 

ईशा को आर्टिकल 15, कामयाब और गिन्नी वेड्स सनी जैसी फिल्मों में देखा गया है. वो टीवी पर रिश्ते, जस्ट डांस और कॉमेडी सुपरनाइट 3 जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. 

ईशा तलवार का नया शो सास, बहू और फ्लेमिंगो  5 मई से Disney+ Hotstar में ऑनएयर होगा.