09 Aug 2025
Photo: Instagram @talwarisha, @shanoosharmarahihai
मिर्जापुर वेब सीरीज में माधुरी यादव का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ईशा तलवार को आज हर कोई जानता है. एक समय पर वो सभी लड़कों का 'क्रश' हुआ करती थीं.
Photo: Instagram @talwarisha
ईशा आज काफी पॉपुलर हैं. मगर एक वक्त पर उन्हें भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में तकलीफ महसूस हुई थी. उन्हें भी कास्टिंग डायरेक्टर्स के पास जाकर रोल के लिए स्ट्रगल करना पड़ा था.
Photo: Instagram @talwarisha
हाल ही में ईशा ने कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा संग हुए अपने एक किस्से का जिक्र किया. जब उन्हें शानू ने एक अजीब टास्क परफॉर्म करने के लिए कहा. जिसे पूरा करने के बाद एक्ट्रेस को रोल मिलना था.
Photo: Instagram @shanoosharmarahihai
ईशा ने शानू के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के कमेंट में लिखा, 'मैंने जब शानू के साथ रोल के लिए ऑडिशन देना शुरू किया, तब मुझे मुंबई के वर्सोवा में मिया क्यूकिना नाम की एक रेस्टोरेंट में एक सीन करना था.'
Photo: Instagram @talwarisha
'वो एक रोने वाला सीन था, वो भी एक बिजी रेस्टोरेंट में, जहां कस्टमर्स मेरे टेबल के बिल्कुल पास खाना खा रहे थे. मुझे कहा गया कि एक एक्टर के तौर पर मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए.'
Photo: Instagram @shanoosharmarahihai
'इसलिए मुझे शानू और उनके कुछ असिस्टेंट्स के सामने भी रोने का सीन करना था. ये बहुत ही उलझन भरी और अजीब मांग थी. इसने मेरे आत्मविश्वास को तोड़ दिया, क्योंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री में एक नई लड़की थी.'
Photo: Instagram @talwarisha
ईशा आगे कहती हैं कि शानू की वो डिमांड उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आई थी. एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि उन्होंने इस कहानी को एक दशक बाद इसलिए शेयर किया ताकि न्यूकमर्स किसी भी तरह का दबाव ना महसूस करें.
Photo: Instagram @talwarisha
ईशा ने अंत में कहा, 'मुझे याद है मैंने कहा था कि मैं ऐसा नहीं कर सकती और वैसे भी मुझे वो रोल नहीं मिला. लेकिन कम से कम मैं इस अजीब मांग के आगे नहीं झुकी और न ही रेस्टोरेंट में उस रोल के लिए रोई.'
Photo: Instagram @talwarisha
बता दें कि शानू शर्मा यश राज फिल्म्स की मेन कास्टिंग डायरेक्टर हैं जिन्होंने YRF की कई फिल्मों के लिए एक्टर्स को कास्ट किया है. हाल ही में उन्होंने 'सैयारा' एक्टर्स अहान और अनीत को भी इंडस्ट्री में लॉन्च किया है.
Photo: Instagram @shanoosharmarahihai